CG Accident : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर-बिलासपुर NH-130 में बड़ा सड़क हादसा हो गया है, यहां कोयला लोड तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर घर में जा घुसी। हादसे में एक स्कूली छात्रा के घायल होने की जानकारी सामने आई है, वही ट्रेलर के पलटने से और भी लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
ये घटना उदयपुर थाना क्षेत्र के डाड गांव इलाके की है, घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार होने की वजह से ट्रेलर पर चालक नियंत्रण नहीं कर पाया और ट्रेलर घर में जा घुसी। हादसे में एक स्कूली छात्रा घायल है, राहत की बात है कि इस एक्सीडेंट में कोई जनहानि नहीं हुई है। ट्रेलर चालक को मामूली चोटे आई है।

इस हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने चक्का जाम कर दिया। मौके पर पुलिस पहुंची है और ग्रामीणों की समझाइस से रहें है।
CG Video : रामायण मंडली की बचत राशि पर विवाद, दो पक्षों में जमकर मारपीट, 7 लोगों पर केस दर्ज



