रायपुर।: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर सियासत गरमाई हुई है। इस बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने धर्मांतरण के मुद्दे पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि यह छत्तीसगढ़ के लिए एक कलंक है और इसे रोकने के लिए सरकार अंतिम लड़ाई लड़ रही है। सीएम साय ने कहा कि आने वाले दिनों में धर्मांतरण को रोकने के लिए कड़े और ठोस कदम उठाए जाएंगे।
धर्मांतरण और मानव तस्करी को लेकर राज्य में बीते दिनों से जबरदस्त सियासी हलचल मची हुई है। हाल ही में दुर्ग से केरल की दो ननों को धर्मांतरण और मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इस कार्रवाई के बाद दिल्ली से लेकर रायपुर तक सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया था।
हालांकि, दोनों ननों को एनआईए कोर्ट से जमानत मिल गई है और वे जेल से रिहा हो चुकी हैं। इसके बावजूद धर्मांतरण का मुद्दा छत्तीसगढ़ की सियासत में अब और भी गरम हो गया है। मुख्यमंत्री साय ने स्पष्ट कहा कि राज्य में किसी भी कीमत पर धर्मांतरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


