भंडारपूरी धाम/रायपुर : परम् पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी के कर्मस्थली भण्डारपुरी धाम में 3 अक्टूबर को आस्था, विश्वास एवं भक्ति के अद्वितीय संगम से सराबोर होगा। देशभर के संत समाज एवं मानव समाज पावन भण्डारपुरी धाम में होने वाले गुरु दर्शन एवं संत समागम मेला में शामिल होकर परम् पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी एवं गुरु परिवार से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।यह स्थान सतनामी पंथ की आस्था का प्रमुख केंद्र है। यह मेला गुरु घासीदास बाबा जी के पुत्र गुरु बालकदास साहेब जी के गद्दीनशीन होने की स्मृति में हर साल आयोजित होता है।


इस अवसर पर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी भण्डारपुरी धाम में 162.28 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन कर विकास की ऐतिहासिक नींव रखेंगे। कार्यक्रम में डॉ. रमन सिंह जी अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ विधानसभा, अरुण साव जी उपमुख्यमंत्री, छ.ग. शासन, विजय शर्मा जी उपमुख्यमंत्री, छ.ग.शासन, अजय जामवाल जी क्षेत्रिय संगठन महामंत्री भाजपा, पवन साय जी प्रदेश संगठन महामंत्री, भाजपा, रामविचार नेताम जी कैबिनेट मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन, ओ.पी.चौधरी जी कैबिनेट मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन, टंकराम वर्मा जी कैबिनेट मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन, दयालदास बघेल जी कैबिनेट मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन, बृजमोहन अग्रवाल जी सांसद, रायपुर लोकसभा, कमलेश जांगडे जी (सांसद, जांजगीर चांपा लोकसभा, पुन्नुलाल मोहले जी (पूर्व मंत्री छ.ग. शासन एवं विधायक, मुंगेली), डोमनलाल कोर्सेवाडा जी (विधायक, अहिवारा), डॉ. नवीन मारकंडे जी (प्रदेश महामंत्री, भाजपा), मान. डॉ सनम जांगड़े जी (प्रदेश अध्यक्ष अनु. जाति मोर्चा), श्याम नारंग जी (जिला अध्यक्ष ग्रामीण रायपुर भाजपा) वरिष्ठ नेतागण, शामिल होंगे।
सतनामी समाज के आदेशक निर्देशक एवं धर्मरक्षक राजागुरु, धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब जी का सानिध्य एवं मार्गदर्शन सभी मानव समाज को प्राप्त होगा, जो उनके जीवन और समाज में अभूतपूर्व परिवर्तन लाएगा। राजागुरु, धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब जी के नेतृत्व में बाबा गुरु ढालदास साहेब जी, गुरु मकसूदन साहेब जी, गुरु सोमेश बाबा जी, गुरु खुशवंत साहेब जी, गुरु सौरभ साहेब जी मोतीमहल से घोड़ा बग्गी में सवार होकर विशाल रैली के साथ मानव समाज का अभिवादन स्वीकार करते हुए धर्ममंच पर पहुंचेंगे। गुरु परिवार के सदस्यों द्वारा गुरु गद्दी की पूजा अर्चना के साथ समस्त मानव समाज के कल्याण एवं सुख समृद्धि की कामना कर सेतखाम में पालो चढ़ाया जाएगा। भण्डारपुरी धाम पंथी के धुन, अखाड़ा के पराक्रम, सतनाम मंगल भजन, सांस्कृतिक संध्या के साथ विभिन्न आयोजनों से भव्य और दिव्य वातावरण से आलौकित होगा।
इस स्वर्णिम क्षण का साक्षी बनने और पुण्यलाभ प्राप्त करने आप सभी संत समाज एवं मानव समाज सादर आमंत्रित है।


