रायपुर , छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में गुरुवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया. यहां एक स्टील प्लांट की चिमनी गिरने से उसमें कई मजदूर दब गए. दबे मजदूरों को निकालने में प्रशासन जुटा हुआ है. वहां से दो मजदूरों को घायल अवस्था में निकालकर अस्पताल में दाखिल कराया गया.
सीएम विष्णुदेव साय ने घटना पर जताया शोक, दिए जरूरी निर्देश
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, ”मुंगेली जिले के रामबोड़ गांव स्थित स्मेल्टर्स प्लांट में औद्योगिक दुर्घटना का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है.घटना की जानकारी मिलते ही उच्चाधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य हेतु आवश्यक निर्देश दिए हैं. घटनास्थल पर राहत व बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है. इसकी सतत निगरानी भी की जा रही है. ईश्वर से मलबे में दबे मजदूरों के सकुशल होने एवं घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं”.
https://x.com/vishnudsai/status/1877344137244037353