रायपुर। RAIPUR NEWS : कटोरा तालाब व्यापारी संघ के साथ सिविल लाइन सी एस पी रमाकांत साहू, ट्रैफिक डी एस पी सतीश सिंह ठाकुर सिविल लाइन, टी आई पासवान जी उपस्थित थे।
चैंबर कार्यकारी अध्यक्ष ललित जैसिंघ एवं कटोरा तालाब व्यापारी संघ के अध्यक्ष तेजकुमार बजाज ने कहा दिवाली के उपलक्ष्य में ट्रैफिक जाम नहीं होगा साथ में सभी दुकानदार से अपील कोइ भी व्यापारी दुकान के बाहर सामान नहीं रखे एवम सभी दुकानदार कैमरा रोड में लगाए जिससे कोई हादसा न हो।

आज की आवश्यक बैठक में सिविल लाइन सी एस पी रमाकांत साहू, ट्रैफिक डी एस पी सतीश सिंह, सिविल लाइन टी आई पासवान जी, कटोरा तालाब व्यापारी संघ अध्यक्ष तेजकुमार बजाज, चैंबर कार्यकारी अध्यक्ष ललित जैसिंघ, मंडल अध्यक्ष सुरेश सहगल, सुनील कुकरेजा, धनेश मटलानी, बबला होतवानी, कैलाश राजपूत, मनोहर चंदानी, पारस भंसाली, सन्नी होतवानी, लवली भाटिया, देवनदास आसवानी, रमेश थवानी, सुरेश खिलनानी, सुधीर रमानी उपस्थित थे।



