Raipur. रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के रजत महोत्सव (25वीं वर्षगांठ) के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज शामिल होकर राज्यवासियों को बधाई दी। राजधानी रायपुर में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रदेश की 25 वर्ष की विकास यात्रा का स्मरण करते हुए कहा कि यह अवसर छत्तीसगढ़ के गौरव, संस्कृति और उपलब्धियों का उत्सव है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने गठन के बाद शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है।
उन्होंने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि आने वाले वर्षों में भी राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए मिलकर काम करें। कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक लोकनृत्य, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और राज्य की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और कलाकारों एवं प्रतिभागियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि रजत महोत्सव केवल जश्न का नहीं बल्कि नए संकल्प लेने का अवसर है, ताकि छत्तीसगढ़ देश के अग्रणी राज्यों में अपनी पहचान और मजबूत कर सके।

