रायगढ़। CG VIDEO : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने रायगढ़ रेलवे स्टेशन में छत्तीसगढ़ का राजकीय गीत अरपा पैरी के धार बजवाकर प्रदेशवासियों की भावनाओं को सम्मान दिया।
जानकारी के अनुसार जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी द्वारा इससे पूर्व 29 अक्टूबर को डीआरएम के नाम एक पत्र देकर मांग की गई थी कि जैसे बिहार की संस्कृति के प्रतीक छठ पर्व पर छत्तीसगढ़ के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर भोजपुरी छठ गीत चलाया गया, वैसे ही 1 नवम्बर को छत्तीसगढ़ के सभी रेलवे स्टेशनों पर राज्यगीत चलाया जाए। पार्टी का कहना था कि इस कदम से छत्तीसगढ़ महतारी का मान-सम्मान बढ़ेगा और राज्य के साढ़े तीन करोड़ छत्तीसगढ़ियों की भावनाओं का आदर होगा। रेलवे प्रशासन ने इस संबंध में निर्देश भी जारी किए थे, परंतु रायगढ़ रेलवे स्टेशन में केवल झिंगल के माध्यम से प्रचार प्रसारित किया जा रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश चौहान अपने साथियों के साथ स्टेशन पहुंचे और स्टेशन मास्टर को आदेश की प्रति दिखाते हुए राज्यगीत प्रसारण प्रारंभ कराया। राज्यगीत के बजते ही स्टेशन परिसर में मौजूद यात्रियों और स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल बन गया। सबने गर्व के साथ छत्तीसगढ़ महतारी को नमन किया। मुकेश चौहान ने कहा कि यह केवल गीत नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की अस्मिता और पहचान का प्रतीक है। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने इसे जनभावना की जीत बताया और भविष्य में भी प्रदेश की संस्कृति व सम्मान के लिए ऐसे प्रयास जारी रखने का संकल्प लिया।


