रायपुर। महाकुंभ स्नान कर घर लौटे MP बृजमोहन अग्रवाल का चरण वंदन किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में MP बृजमोहन अग्रवाल ने पोस्ट कर लिखा, महाकुंभ स्नान के दिव्य अनुभव के बाद, घर वापसी पर परिजनों और प्रियजनों द्वारा पारंपरिक रीति से किए गए भावपूर्ण स्वागत ने हृदय को अपार आनंद और श्रद्धा से भर दिया। फूलों की पंखुड़ियों से सजे पथ, चरण वंदन, एवं माल्यार्पण के इस अद्भुत सम्मान ने हमारी संस्कृति और संस्कारों की गहराई को और अधिक सजीव कर दिया।
गंगा माता की कृपा हम सभी पर बनी रहे, यही प्रार्थना है।

