बलौदाबाजार-भाटापारा। भाटापारा में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। रेलवे लाइन क्रॉस करने के दौरान युवक बाइक समेत फाटक से जा टकराया। यह टक्कर इतनी भीषण थी की बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृत युवक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना कर दिया है।
यहां सीमेंट फ़ैक्टरी के रेलवे लाइन को क्रॉस करते वक्त बाइक सवार एक युवक की फटाक से टकराने की वजह से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, बाइक सवार युवक काफी तेज बाइक चला रहा था, इसी दौरान वह फाटक पर अनियंत्रित हो गया और सीधे फाटक से जा टकराया।
दूसरी तरफ युवक की मौत के बाद उसके परिजनों ने मुआवजे की मांग करते हुए घटनास्थल पर ही चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने फिलहाल मुआवजे का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया तब जाकर चक्काजाम ख़त्म हुआ।

