कवर्धा. छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश किसानों के लिए आफत बन गई है. लगातार हो रही बारिश से कई खेतों में पानी भर गया है. इसके चलते धान की कटाई के बाद खेतों में रखी फसल सड़ने लगी है. वहीं तेज आंधी और तूफान से खड़ी धान की फसल भी गिरने लगी है. पीड़ित किसानों ने सरकार से बर्बाद हुए फसलों की मुआवजा देने की मांग की है.


 
			 
                                 
                              
		 
		 
		