गिरिश गुप्ता गरियाबंद:- उदंती सीतानदी टाइगर रिज़र्व की एंटी पोंचिंग टीम ने सोनपुर (ओडिशा) में छापेमारी करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने सोनपुर जिले के 6 घरों में दबिश देकर करीब 10 लाख रुपए की बेशकीमती इमारती सागौन लकड़ी जब्त की है।
इसके साथ ही करीब 10 लाख की कीमत के 2 पिकअप वाहन भी ज़ब्त किए गए।कार्रवाई के दौरान सागौन की लकड़ी से बने सोफा, कुर्सी और पलंग भी बरामद किए गए। जांच में सामने आया कि तस्कर उदंती सीतानदी टाइगर रिज़र्व के रिसगांव रेंज से हरे-भरे पेड़ काटकर ओडिशा में तस्करी करते थे।इस बड़ी कार्रवाई में टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मामले की पुष्टि उपनिदेशक वरुण जैन ने की है।जंगल की लकड़ी की तस्करी पर यह कार्रवाई वन विभाग की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

