बलरामपुर जिले के भेलाई खुर्द गांव में क्रशर प्लांट संचालकों की दबंगई का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में दो युवकों के कपड़े उतरवाए गए हैं, जबकि एक युवक को बांधकर बेरहमी से पीटा गया। यह युवक क्रशर प्लांट में पोकलेन मशीन चलाने का काम करता है।
यह मामला बलरामपुर जिले के बरियो चौकी क्षेत्र का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक अर्धनग्न अवस्था में पाइप और रस्सी से बंधा हुआ दिखाई दे रहा है। कुछ लोग उसे जमीन पर गिराकर लात-घूंसों से पिटाई करते नजर आ रहे हैं। पिटाई के दौरान आरोपी उस पर पेट्रोल के पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए पूछताछ करते भी दिखे।
सूत्रों के अनुसार, आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने दोनों युवकों को घेर लिया था। वे पेट्रोल-डीजल चोरी के शक में उनसे पूछताछ कर रहे थे। इस दौरान एक युवक को कमरे में बंद कर पीटा गया, जबकि दूसरे के कपड़े उतरवाकर अर्धनग्न अवस्था में सवाल-जवाब किए गए।
बलरामपुर में युवक के साथ बर्बर मारपीट — हाथ-पैर बांधकर की गई अमानवीय हरकत, वीडियो वायरल…#Balrampur #Chhattisgarh #CrimeNews #ViralVideo #BreakingNews #PoliceInvestigation #GroundReport #LocalNews #IAN24 pic.twitter.com/5AVEWIkZXt
— IAN24 (@ian24news) November 6, 2025
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पूरे जिले में हड़कंप मच गया। बरियो चौकी प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित युवक की पहचान हो गई है।
बघिमा गांव के रहने वाले विनोद सारथी से जब फोन पर बात की गई, तो उसने डर के कारण किसी भी तरह की शिकायत दर्ज कराने से इंकार कर दिया। फिलहाल उसे पुलिस चौकी बुलाया गया है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह घटना जिस क्रशर प्लांट में हुई, वह अंबिकापुर के कुंडला सिटी निवासी दीपक अग्रवाल के नाम से संचालित होता है। आरोप है कि मारपीट में दीपक अग्रवाल और उसके साथी शामिल थे।
बलरामपुर एएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी ने बताया कि वायरल वीडियो पुलिस के संज्ञान में है। मामले की जांच जारी है और जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

