जेद्दा में 24-25 नवंबर को आईपीएल 2025 की नीलामी होगी। 574 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी, जिसमें बटलर, अय्यर, पंत जैसे बड़े नाम शामिल हैं। कई युवा खिलाड़ी भी करोड़पति बनने का सपना देखेंगे। IPL auction में पूर्व मंत्री शिव डहरिया के पुत्र आशीष डहरिया भी आईपीएल के आक्शन में शामिल है जिसका बेस प्राइज़ 30 लाख है।
सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को IPL 2025 (Indian Premier League) के लिए निलामी होगी। BCCI (Board of Control for Cricket in India) ने बताया है कि 574 खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई जाएगी।
शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों में 308 भारतीय खिलाड़ी (48 कैप्ड) और 308 विदेशी खिलाड़ी हैं। 81 खिलाड़ियों ने 2 करोड़ रुपए के उच्चतम आधार मूल्य पर खुद को रजिस्टर्ड किया है। 320 खिलाड़ियों ने 30 लाख रुपए के न्यूनतम आधार मूल्य पर रजिस्टर्ड कराया है।
बता दे कि 574 खिलाड़ियों को 79 सेटों में बांटा गया है। पहले 12 खिलाड़ी मार्की खिलाड़ियों के दो सेटों में आएंगे। इसके बाद सभी खिलाड़ी ऑलराउंडर, बल्लेबाज, गेंदबाज और विकेटकीपर के विभिन्न सेटों में आएंगे। अनकैप्ड और कैप्ड खिलाड़ी भी अपनी प्रोफाइल के अनुसार अलग-अलग सेटों में हैं।