गिरिश गुप्ता
गरियाबंद:- जिले में बारदाने की कमी को लेकर किसानों में मायूसी छाई हुई हैं वहीं आज गुरूवार को सुबह किसान अपने घर से गाड़ियों में धान लेकर खरीदी केंद्र पहुंचे तो पता चला कि बारदाने की कमी है जिससे धान खरीदी केंद्र के बाहर गाड़ियों में लंबी कतारे लग गई । वहीं किसानों का कहना है कि हम किसानों के पास बारदाना कहा से आयेगा सरकार ने एक एक दाना धान खरीदने की बात कहीं हैं तो बारदाना की व्यवस्था भी करें ।
प्रशासन की संज्ञान में आते हैं मौके पर राजिम नायब तहसीलदार खोमन ध्रुव खरीदी केंद्र पहुंचे जहां किसानों से बात कर जल्द बारदाने की व्यवस्था करने की बात कहीं।
प्रबंधक मनोज दिवाकर ने बताया कि
राइस मिलर की हड़ताल पर होने के कारण पुराने बारदाना उपलब्ध नहीं हो पा रहा जो थोड़ा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं ।