रायपुर। CG VIDEO : छत्तीसगढ़ की राजधानी में बेंगलुरु जैसा सुसाइड केस सामने आया है, यहां मृतक ने आत्महत्या करने से पहले वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट किया है। उसके बाद मृतक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है, वहीं मृतक का बिलखते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, मृतक ने वीडियो में आपबीती बताते हुए अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया है। यह पूरा मामला गुढियारी थाना क्षेत्र का है।
आप भी देखें वीडियो
#ChhattisgarhNews #छत्तीसगढ़ #Chhattisgarh #CGNews #viralvideo#CG VIDEO : छग में #बेंगलुरु जैसा सुसाइड केस, युवक ने घर में की वीडियो बनाकर आत्महत्या pic.twitter.com/vbNyifkKrh
— Cgtop36 (@cgtop36) January 10, 2025