रायपुर। CG NEWS: राजधानी रायपुर में गणेश विसर्जन के अवसर पर इस बार भी भव्य झांकियां निकाली जा रही हैं। धार्मिक और सांस्कृतिक थीम पर आधारित इन झांकियों में ऑपरेशन सिंदुर, कृष्ण लीला और हनुमान-रावण युद्ध जैसी प्रस्तुतियां खास आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। शहर की प्रमुख सड़कों से होकर गुजरने वाली इन झांकियों को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरे शहर को 6 सुरक्षा सेक्टरों में बांटा है। प्रत्येक सेक्टर की जिम्मेदारी DSP स्तर के अधिकारियों को दी गई है। सुरक्षा के लिए यातायात पुलिस समेत 1500 पुलिस अधिकारी और जवानों की तैनाती की गई है।
एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। संदिग्ध इलाकों में ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जा रही है, वहीं क्राइम ब्रांच के जवान सादी वर्दी में भीड़ के बीच तैनात किए गए हैं।
इन मार्गों से गुजरेगी झांकियां

झांकियां रामसागर पारा, राठौर चौक, गुरूनानक चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, सदर बाजार, पुरानी बस्ती और रायपुरा से होकर महादेव घाट तक जाएंगी। इस मार्ग पर श्रद्धालुओं और दर्शकों की भारी भीड़ जुटने की संभावना है।


