सुकमा। CG News: सुकमा जिले में नक्सली गतिविधियों पर करारा प्रहार करते हुए एर्राबोर पुलिस ने दो नक्सल सप्लायरों को धरदबोचा है। दोनों आरोपी नक्सलियों तक विस्फोटक सामग्री और जरूरी सामान पहुंचाने की गुप्त सप्लाई चेन का हिस्सा बताए जा रहे हैं।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एर्राबोर थाना क्षेत्र में नक्सलियों के लिए सामग्री सप्लाई की जा रही है। इसी आधार पर टीम ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में विस्फोटक सामग्री सहित कई महत्वपूर्ण सामान भी बरामद किए गए हैं।

दोनों आरोपी ग्राम मरईगुड़ा के पटेलपारा के निवासी बताए गए हैं। पुलिस ने संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार सप्लायर नक्सलियों के लिए लगातार सामग्री पहुंचाते थे। कार्रवाई से नक्सल सप्लाई नेटवर्क को बड़ा नुकसान पहुंचा है और आगे भी ऐसे अभियानों को तेज किया जाएगा।


