खैरागढ़। CG NEWS: थाना खैरागढ़ पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की है। पहली घटना में शुभम यादव पिता जग्गू यादव (24 वर्ष, निवासी ठाकुरपारा वार्ड 05, खैरागढ़) चाकू लेकर लोगों को डराने की नीयत से घूम रहा था। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया और उसके कब्जे से प्लास्टिक हैंडल वाला स्टील का चाकू बरामद किया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
दूसरी घटना गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान हुई, जब कुछ युवकों ने उपद्रव मचाकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। समझाइश के बावजूद नहीं मानने पर पुलिस ने लक्की यादव, अजय यादव, मनीष यादव, गजेन्द्र कुमार कश्यप, फनीस रजक और गजेन्द्र पटेल को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर अनुविभागीय दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया।


