कोंडागांव। CG News : कोंडागांव जिले अंतर्गत फरसगांव ब्लॉक स्थित चैतु गायता कॉलेज, फरसगांव में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव (वन नेशन, वन इलेक्शन)’ को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया। अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों सहित आम नागरिकों को एक साथ चुनाव कराने की अवधारणा से अवगत कराना तथा इसके लाभों पर व्यापक चर्चा को बढ़ावा देना रहा।


कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए हस्ताक्षर कर अपना समर्थन व्यक्त किया। वक्ताओं ने बताया कि एक राष्ट्र, एक चुनाव लागू होने से बार-बार होने वाले चुनावों पर होने वाला भारी खर्च कम होगा, प्रशासनिक व्यवस्था पर पड़ने वाला बोझ घटेगा और विकास कार्य बिना बाधा के निरंतर आगे बढ़ सकेंगे।
अभियान में यह भी कहा गया कि एक साथ चुनाव होने से नीति-निर्धारण में स्थिरता आएगी तथा देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था और अधिक सशक्त होगी। विद्यार्थियों से आग्रह किया गया कि वे इस विषय पर सकारात्मक संवाद स्थापित करें और समाज में जागरूकता फैलाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी लोकतांत्रिक सुधारों से जुड़े ऐसे जागरूकता कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रशांत पात्र, धनेन्द्रमणि निषाद, सोनाली नेताम, एवन पुजारी, ऋषि बर्मन, डगेंद्र नाग, करण साहू, माधव पात्र, किशोर, सनी, कुलदीप, घनश्याम परमार सहित शिक्षक, विद्यार्थी उपस्थित रहे



