रायगढ़ । CG NEWS: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनसंवाद कार्यक्रम मन की बात का सीधा प्रसारण रविवार को रायगढ़ शहर भाजपा कार्यालय में सुना गया। प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री देशवासियों से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें साझा करते हैं। इस अवसर पर महापौर, सभापति, पार्षदगण, भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ को लेकर विशेष रूप से अंबिकापुर की प्लास्टिक संरक्षण नीति की सराहना की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अंबिकापुर मॉडल पूरे देश के लिए प्रेरणादायक है।
प्रधानमंत्री की इन बातों से प्रेरित होकर रायगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने भी शहर में स्वच्छता व प्लास्टिक मुक्त अभियान को और सशक्त रूप से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम न केवल प्रधानमंत्री और जनता के बीच संवाद का माध्यम है, बल्कि यह जनजागरण का भी प्रभावी मंच है। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत और पर्यावरण संरक्षण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
The post CG NEWS: रायगढ़ में भाजपा ने सुनी प्रधानमंत्री मोदी की ‘मन की बात appeared first on Grand News.

