जांजगीर-चांपा से इस वक्त की बड़ी और सनसनीखेज़ खबर सामने आई है। बहुचर्चित KCC घोटाले में एफआईआर के बाद जैजैपुर से विधायक बालेश्वर साहू पर एक बड़ा आरोप लगा है।”
“एफआईआर के बाद विधायक ने कथित तौर पर प्रार्थी को जान से मारने की धमकी दी है। ये आरोप खुद प्रार्थी राजकुमार शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगाए हैं। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है।
राजकुमार शर्मा का साफ कहना है – अगर मुझे कुछ भी होता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू और गौतम राठौड़ की होगी।
आपको बता दें कि ये एफआईआर बहुचर्चित KCC घोटाले की जांच के बाद दर्ज की गई थी, जिसमें सरकारी योजनाओं के दुरुपयोग और आर्थिक अनियमितताओं की बात सामने आई थी।”
हैरानी की बात ये है कि FIR दर्ज होने के बावजूद विधायक बालेश्वर साहू और गौतम राठौड़ अब तक फरार हैं।
पुलिस का दावा है कि दोनों की तलाश जारी है, लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।”
अब देखना होगा कि क्या पुलिस जल्द इन आरोपियों को गिरफ़्तार कर न्याय दिला पाती है या फिर यह मामला भी फाइलों में दबकर रह जाएगा।

