सुकमा : जिला सुकमा पुलिस ने साइबर सेल की मदद से गुम एवं चोरी हुए मोबाइलों की बरामदगी में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 112 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 16,50,000 रुपये आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित शाह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में यह विशेष अभियान चलाया गया। इस कार्यवाही हेतु साइबर सेल की उप पुलिस अधीक्षक मोनिका श्याम के पर्यवेक्षण में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कश्यप के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी।

बरामद मोबाइल फोन केवल छत्तीसगढ़ राज्य से ही नहीं बल्कि सीमावर्ती राज्यों ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और मध्य प्रदेश के अलग–अलग क्षेत्रों से ट्रेस किए गए। मोबाइल नंबरों एवं IMEI नंबरों को CEIR Portal के माध्यम से खोजते हुए पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की और मोबाइल सेटों को अपने कब्जे में लिया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुकमा में बरामद सभी मोबाइल संबंधित मालिकों को वरिष्ठ अधिकारियों के हाथों वापस किए गए। अपने खोए हुए मोबाइल पाकर आम नागरिकों के चेहरों में खुशी साफ झलक रही थी। मोबाइल धारकों ने इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के लिए सुकमा पुलिस का आभार व्यक्त किया।
इस अभियान में प्रधान आरक्षक महेंद्र बहादुर कंवर, सायम नरेया, आरक्षक नेपाल दिवाकर, मीना गवड़े, रूपेश यादव, तीलाराम पटेल सहित साइबर सेल की पूरी टीम का विशेष योगदान रहा।
सुकमा पुलिस की इस पहल से न केवल नागरिकों का भरोसा मजबूत हुआ है बल्कि यह संदेश भी गया है कि आधुनिक तकनीक के माध्यम से अपराध नियंत्रण और जनसेवा दोनों को प्रभावी ढंग से अंजाम दिया जा सकता है।


