CG Crime : बिलासपुर के धार्मिक नगरी रतनपुर स्थित महामाया मंदिर परिसर में उस समय सनसनी फैल गई जब दो युवकों के बीच हुए आपसी झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया। मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई से होते हुए चाकूबाजी तक पहुंच गई। दोनों युवकों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस जाँच में जुटी

घटना में एक युवक की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है, जिसकी चाकू लगने से अंतड़ी बाहर आ गई। मंदिर परिसर जैसे पवित्र स्थल पर हुई इस वारदात से मौजूद लोगों में दहशत का माहौल बन गया। फिलहाल दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और रतनपुर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।