गिरीश गुप्ता गरियाबंद। जिले के छुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कनेशर में आज सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां मानसिंह खिलारे नामक व्यक्ति ने अपने ही साथी मिलाप राम ध्रुव की कुल्हाड़ी से गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। दोस्ताना रिश्ते को शर्मसार करने वाली इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी मानसिंह ने कुल्हाड़ी से गले पर तीन वार किए, जिससे मिलाप राम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना स्थल: ग्राम कनेशर, थाना छुरा, गरियाबंद, मृतक: मिलाप राम ध्रुव, आरोपी: मानसिंह खिलारे, हत्या का तरीका: कुल्हाड़ी से गले पर तीन वार, पुलिस कार्रवाई: आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी, इस निर्मम हत्या से गांव में दहशत का माहौल है और लोग दोस्ती जैसे रिश्ते में हुई इस क्रूरता से स्तब्ध हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा किया है।

