रायपुर। CG NEWS : भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ, व्यवसायी प्रकोष्ठ एवं आर्थिक प्रकोष्ठ की बैठक आज कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में संपन्न हुई जिसमें जीएसटी के दरों में कमी करने से आम जनता को मिलने वाले फायदे के विषय में चर्चा करने हेतु प्रदेश के पांचों संभागों में व्यापारीयो एवं उद्योगपतियो की बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया,बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री यशवंत जैन ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार भाजपा के प्रधानमंत्री द्वारा आम जनता को राहत देने के लिए जीएसटी की दरो में इतनी बड़ी कमी की गई है जिसका सीधा लाभ आम जनता को मिलेगा।
बैठक को संबोधित करते हुए व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक लाभचंद बाफना ने कहा कि पहले दवाई एवं स्कूल–कॉलेज में उपयोग होने वाले इंस्ट्रूमेंट में भी टैक्स लगता था जिसे प्रधानमंत्री ने पूरी तरह से समाप्त कर दिया है। वही आर्थिक प्रकोष्ठ के संयोजक राजेश अग्रवाल ने कहा कि कोरोना काल में 80 करोड़ आम जनता को अनाज मुफ्त देने के बावजूद भारत सरकार द्वारा जीएसटी में कटौती करना सरकार की एक बड़ी उपलब्धि है। कार्यक्रम को व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रदीप सिंह ने भी संबोधित किया।
बैठक में प्रमुख रूप से सुभाष अग्रवाल,बजरंग खंडेलवाल,राजकुमार राठी, संतोष बैद, नितेश दुबे,महावीर चोपड़ा, रोहित द्विवेदी, सौरभ पाठक, संतोष शर्मा, मिथिलेश सिंह, जयेश बोथरा, अरुण झा, सुजीत परिहार, यश शर्मा, रामकृष्ण खेड़िया सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।


