रायपुर। RAIPUR CRIME : राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में ठगों ने एक सीमेंट व्यापारी को अपना शिकार बना लिया। ठग ने अल्ट्राटेक कंपनी का एजेंट बनकर 3 हजार सीमेंट की बोरियों की डिलीवरी के नाम पर व्यापारी से लगभग 9 लाख रुपये ठग लिए।
जानकारी के अनुसार, आरोपी ने खुद को अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी का एजेंट बताया और व्यापारी को 3 हजार सीमेंट की बोरियों की सप्लाई का झांसा दिया। पैसे ट्रांसफर करने के बाद व्यापारी को ठगी का एहसास हुआ, जब सीमेंट की सप्लाई नहीं पहुंची। व्यापारी की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश और कॉल ट्रेसिंग के लिए पुलिस साइबर सेल की मदद ले रही है।
पुलिस ने व्यापारियों और नागरिकों से अपील की है कि किसी भी लेनदेन से पहले पार्टी की सत्यता की जांच करें और अनजान कॉल्स पर भरोसा न करें। यह घटना व्यापारियों के लिए सतर्कता की एक और सीख है कि ऑनलाइन और फोन पर किए गए लेनदेन में पूरी सावधानी बरतें।