आदिमजाति सेवा सहकारी समिति तुरेकेला सोसाइटी (TSS) में किसानों ने खाद संकट को लेकर आज धरना शुरू कर दिया है। किसानों का आरोप है कि उन्हें समय पर खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है, जिससे फसल संकट की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
किसान मांग कर रहे हैं कि —
प्रशासन तुरंत समस्या का समाधान करे
खाद की सप्लाई सुचारू की जाए
ब्लैक मार्केटिंग पर कड़ी कार्रवाई हो
तय दर पर उचित मूल्य में खाद मिले
धरने पर बैठे किसानों ने सोसाइटी कर्मचारियों को भी कार्य बंद करा दिया है। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। बता दें कि प्रशासन की ओर से अब तक आधिकारिक बयान नहीं आया है।