रायपुर: बस्तर में तेजी से जारी नक्सल उन्मूलन अभियान के साथ ही अब पुलिस ने नक्सलियों के शहरी नेटवर्क पर बड़ा प्रहार किया है। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र के चंगोराभांठा से दो नक्सलियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। दोनों ही लम्बे वक़्त से इलाके में नाम और पहचान बदलकर किराये के मकान में रह रही थी।
बता दें कि हिरासत में लिए गए महिला नक्सलियों का नाम जग्गू और कमला है। इनमें महिला नक्सली बस्तर संभाग के बीजापुर की रहने वाली है।
गुप्त सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और उन्हें हिरासत में ले लिया। फिलहाल दोनों से ही कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि, स्थानीय पुलिस को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं थी।

बताया जा रहा है कि उन्हें एसआईटी की तरफ से गिरफ्तारी की भी सूचना नहीं थी। दोनों माओवादी जंगल से भागकर, राजधानी में नाम बदलकर, किराए के मकान में रह रहे थे। इस गिरफ्तारी के साथ ही किरायेदारों की जानकारी पुलिस थाने में देने वाले आदेश की भी पोल खुल गई है।
पुलिस ने बताया कि युवक किसी बड़े अफसर के घर पर ड्राइवर और गार्ड की नौकरी भी कर चुका है, ऐसे में पुलिस को दोनों से कई अहम जानकारियां मिल सकती है, क्योंकि दोनों रायपुर में रुके थे. ऐसे में उनका क्या प्लान था, इस पर भी खुलासे हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि रायपुर पुलिस को इनपुट मिला था कि दो नक्सली नाम और पहचान बदलकर रायपुर के चंगोराभाठा में रह रहे हैं, ऐसे में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है, जो 2017 से नक्सल संगठनों में एक्टिव थे. पुलिस को इस बात की भी संभावना लग रही है कि वह चार से पांच साल से रायपुर में रह रहे थे, जिनके पास कुछ अहम जानकारियां हो सकती हैं.