सक्ती । CG NEWS: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से आई एक चौंकाने वाली खबर की मालखरौदा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली घोघरी ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बड़े फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक, ईदन बी नाम की महिला के नाम पर योजना के तहत आवास तो स्वीकृत हुआ, लेकिन निर्माण नहीं हुआ, फिर भी पूरी राशि निकाल ली गई। ग्रामीणों का आरोप है कि आवास मित्र और रोजगार सहायक ने महज एक शौचालय को पूरा मकान दिखाकर सरकारी धन हड़प लिया।
इतना ही नहीं, 24 हजार रुपये मजदूरी की राशि भी बिना कोई निर्माण कार्य किए निकाल ली गई।
मास्टरमाइंड बताया जा रहा है रोजगार सहायक संजय भारद्वाज, जो पहले भी कई बार सस्पेंड हो चुका है।बताया जा रहा है कि यह घोटाला इतनी सफाई से अंजाम दिया गया कि सरपंच और सचिव तक को भनक नहीं लगी।मामले में एक और चौंकाने वाली बात ये है कि पति की मृत्यु के बाद बेटे सलमान के नाम पर भी दूसरा आवास दिखाकर राशि निकाल ली गई।

ग्रामीणों ने मांग की है कि इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
यह मामला पंचायत स्तर पर योजनाओं में फैले भ्रष्टाचार और लापरवाही की गंभीर तस्वीर पेश करता है।


