कोविड-19/कोरोना वायरस (Corona Virus) जिससे हर जगह लोगों को मौत का दर था। कोरोना वायरस (Corona Virus in Chhattisgarh) का कहर पूरी दुनिया में ऐसा फैला था की सब दहशत में रहने लगे थे की कब कोई अपना या जानने वालों की मौत की खबर न सुनने मिल जाए।
Corona Virus in CG: वहीँ अब फिर से उसका डर फिर से पूरी दुनिया में हो गया है। आपको बता दें की छत्तीसगढ़ के रायपुर में कोरोना संक्रमित (Covid 19) मरीज़ चिन्हित किया गया है, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजधानी रायपुर के लक्ष्मीनगर, पचपेड़ी नाका निवासी यह व्यक्ति सर्दी-खाँसी के रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल पहुँचा था। लक्षणों के आधार पर डॉक्टरों को कोरोना (Corona Virus) की आशंका हुई, जिसके बाद उसका सैंपल लिया गया। रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद तुरंत उसे आइसोलेट कर इलाज शुरू कर दिया गया।

