अभनपुर। Crime News — उल्बा गांव में जड़ी-बूटी और बेल घुमाने वाले बनकर तंबू डालकर रह रहे दो ठगों की असलियत सामने आई। महाराष्ट्र में 31 लाख का सोना लेकर फरार हुए ये दोनों आरोपी अभनपुर क्षेत्र में छिपे बैठे थे। उल्बा गांव के सरपंच नेहरू साहू की सतर्कता से यह कार्रवाई संभव हो सकी।
जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपी महाराष्ट्र में 31 लाख की सोना ठगी कर फरार थे। फरारी के दौरान वे अभनपुर के उल्बा गांव पहुंचे और खुद को जड़ी-बूटी वाले साधु के रूप में दिखाकर रह रहे थे। गांव में उनकी गतिविधियों पर शक होने पर सरपंच नेहरू साहू ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच की टीम अभनपुर पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आगे की पूछताछ क्राइम ब्रांच कर रही है।
सरपंच ने और पुलिस ने लोगों से की अपील, अनजान लोगों को घर में न करने दे प्रवेश, किसी पर शक होने पर पुलिस को दे सूचना।


