क्या ED की हिरासत में आरोपी को परिजनों से मिलने की कानूनी अनुमति होती है?
क्या भूपेश बघेल अपने बेटे चैतन्य बघेल से ED दफ्तर में मुलाकात कर पाएंगे?
क्या मुलाकात के लिए कोर्ट की अनुमति जरूरी होती है या ED खुद फैसला ले सकती है?
अगर चैतन्य न्यायिक हिरासत में चला गया तो क्या मुलाकात का तरीका बदलेगा?
क्या ED ने अब तक भूपेश बघेल की मुलाकात की मांग को स्वीकृति दी है?
भूपेश बघेल अपने लाडले को लेकर संकट में, कट्टर समर्थक विधायक निकले चेन्नई टूर
रायपुर- पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल आज दोपहर 1:00 बजे प्रवर्तन निर्देशालय (ED) के कार्यालय पहुंचेंगे। वे अपने बेटे चैतन्य बघेल से मुलाकात करेंगे, जो इन दिनों ईडी की हिरासत में हैं। चैतन्य बघेल को ईडी ने एक कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इस सिलसिले में उन्हें लगातार पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहले ही इस कार्रवाई को ‘राजनीतिक बदले की भावना’ से प्रेरित बताया था। अब उनके बेटे से मुलाकात को लेकर सियासी हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। बताया जा रहा है कि मुलाकात कानूनी प्रक्रिया और ईडी के नियमों के तहत होगी। वहीं कांग्रेस पार्टी ने इस कार्रवाई के खिलाफ आवाज तेज करने की तैयारी कर ली है।
लाडले की गिरफ्तारी के बाद अकेले पड़े भूपेश बघेल
नेताओं की बात करें तो कहने और कथनी में बहुत अंतर् है, कब पलटी मार ले ये कोई नहीं जान सकता, ऐसे ही भूपेश बघेल के साथ हुआ, कल रात साढ़े 9 बजे की फ्लाइट से उनके कट्टर समर्थक विधायक देवेंद्र यादव सपरिवार चेन्नई टूर पर रवाना हो गए, ऐसे में समय में कट्टर समर्थक विधायक का चेन्नई टूर पर जाना भूपेश बघेल के लिए एक और झटके से कम नहीं है, बघेल खुद को अकेले महसूस कर रहे है। बता दें कि बघेल के सीएम रहते लाडले की गिरफ्तारी तय थी, लेकिन एक आईपीएस के चलते बघेल अपने बेटे को बचाते रहे। जब जब बघेल के घर छापेमारी हुई तब बघेल ने अडानी और कई अन्य मुद्दे पर आवाज उठाने को वजह बताया जो एक सफ़ेद झूठ रहा, असल में बघेल बेटे को हर हाल में बचाने लगे रहे। आखिरकार जन्मदिन के दिन गिरफ्तारी हो ही गई।

