भरत सिंह चौहान, जांजगीर-चांपा। Janjgir News : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में आदेश कुमार सोनी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से दिए गए बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। भीम आर्मी जिला इकाई ने उनके खिलाफ कड़ी नाराजगी जताई है।
आज भीम आर्मी जिला इकाई जांजगीर-चांपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर आदेश कुमार सोनी के खिलाफ ज्ञापन सौंपा।
भीम आर्मी का कहना है कि आदेश सोनी ने अपने बयान में सतनामी समाज के लोगों को “गाय काटने वाला समाज” कहकर समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

इस बयान से समाज के लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। भीम आर्मी ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आदेश सोनी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने और समाज में वैमनस्य फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया जाए।
ज्ञापन सौंपने के दौरान भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।


