रायपुर। CG Politics : प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज (PCC Chief Deepak Baij) ने फिर से भाजपा सरकार को घेरा है। रायपुर कलेक्ट्रेट के एडीसी के सुसाइड के बाद कहा कि प्रताड़ित करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है? आखिर इन्हें संरक्षण कौन दे रहा है। प्रदेश सरकार से कानून व्यवस्था नहीं संभल रही है, गृह मंत्री और मुख्यमंत्री को तत्काल बर्खास्त करना चाहिए।
रायपुर कलेक्ट्रेट के एडीसी प्रदीप उपाध्याय ने 2 दिन आत्महत्या की है, सुसाइड नोट में उन्होंने 3 अपर कलेक्टर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है, इसके बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सरकार को जमकर घेरा है, उन्होंने कहा कि लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है और अपराधियों को केवल संरक्षण दिया जा रहा है। प्रदीप उपाध्याय के सुसाइड नोट में जिसका नाम है उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है, आखिरी उसे कौन सनरक्षण दे रहा है? सरकार अपराधियों पर बिल्कुल भी लगाम नहीं लग पा रही है इसलिए गृह मंत्री और मुख्यमंत्री को तत्काल पद से बर्खास्त करना चाहिए। इस विषय को लेकर राज्यपाल से भी जल्दी मुलाकात करने की बात कही है।