भिलाई। जिला दुर्ग में तहसील कार्यालय बोरी का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार हो गया है। किसान झनेन्द्र कुमार, निवासी टेकापार, जिला-दुर्ग द्वारा एंटी करप्शन ब्यूरो, रायपुर में शिकायत की गई थी कि उनके द्वारा ग्राम टेकापारा में जमीन खरीदी गई है, जिसके नामांतरण के लिये तहसील कार्यालय बोरी, जिला-दुर्ग के बाबू वीरेन्द्र तुरकाने से संपर्क करने पर उनके द्वारा 04 जमीन के नामांतरण के लिये प्रति जमीन 5,000 रूपये के हिसाब से 20,000 रूपये रिश्वत की मांग की गई है। प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था।
शिकायत सत्यापन दौरान मोलभाव करने पर आरोपी द्वारा 17,500 रुपए लेने पर सहमत हुआ। आज ट्रेप आयोजित कर प्रार्थी से बाबू वीरेन्द्र तुरकाने को 17,500 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 (संशोधित अधिनियम 2018 ) के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही की जा रही है।