Raipur.। थाना पंडरी क्षेत्र के राजातालाब इलाके में एक युवक के साथ देर रात मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक अभिषेक की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि बीती रात करीब 1:00 बजे उन्होंने अपने बेटे को कॉल किया, जिसे कान्हा नामक युवक ने उठाया और बताया कि कुछ लोग अभिषेक के साथ मारपीट कर रहे हैं।
इसके बाद घबराई मां ने तुरंत अपने पति अनिल सिंह और बेटे के दोस्त अमान को मौके पर भेजा। जब दोनों पहुंचे, तो देखा कि अभिषेक और कान्हा के साथ सीमा डेविड के घर के सामने कुछ युवक मारपीट कर रहे थे। बीच-बचाव करने पर हमलावरों ने अमान के साथ भी मारपीट की।
हमले में अभिषेक को आंख, सिर और दोनों कलाई में चोटें आईं, जबकि कान्हा को गले, पीठ पर और अमान को सिर पर गंभीर चोट लगी, जिससे खून बहने लगा। घटना के बाद अभिषेक घर पहुंचा और पूरी जानकारी परिजनों को दी।पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि हमलावरों में पिकी सोलोमन, सनी, निखिल समेत अन्य युवक शामिल थे, जिन्होंने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी। अभिषेक का इलाज मेकाहारा अस्पताल में जारी है। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

