अंतागढ़ नगर पंचायत कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने से सड़कों और गलियों में अंधेरा ही अंधेरा छाया हुआ है , क्योंकि नगर पंचायत कर्मचारियों के भरोसे से ही अंतागढ़ में पानी , बिजली , साफ सफाई के साथ साथ अन्य महत्वपूर्ण कार्यों का जिम्मेदारी होती है ।
सुबह और शाम पानी घर घर पहुंचाने की व्यवस्था , घर घर जाकर कचरा उठाकर आस पास क्षेत्र को साफ सफाई रखना शाम होते ही गलियों और सड़कों में लाइट जलाकर रौशन करना भी यही कर्मचारी करते है ।बावजूद आज इन्हीं कर्मचारियों को अपने हक के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने की मजबूरी हुई है ऐसे में अब नगर पंचायत अंतागढ़ क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था चरमरा गई है जगह जगह सिर्फ कचड़ा ही कचड़ा नजर आ रहा है बस स्टेंड से लेकर साप्ताहिक बाजार की हालत दयनीय है वही अंतागढ़ के चौक चौराहे पर कचरे ही कचरे नजर आ रहा है , देर रात लाइट किसी तरह चालू किया गया है ।
अब देखना यह होगा कि इन कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल तक इनकी अनुपस्थिति में नगर पंचायत अंतागढ़ के विभिन्न कार्य जो इन कर्मचारियों के द्वारा की जाती है अब कैसे और किन लोगों से कराया जायेगा । जिससे आम नागरिकों को किसी प्रकार की कोई तकलीफ न हो