कवासी लखमा ने कहा कि आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने के लिए यह षड्यंत्र रचा गया है. उन्होंने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का नाम लेते हुए उनके ऊपर फंसाने का आरोप लगाया. कवासी लखमा ने इस दौरान कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी के साथ हूं, मैं कांग्रेस के लिए जिऊंगा और कांग्रेस के लिए ही मरूंगा.
बता दें छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2000 करोड़ के शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) आज तीसरी बार पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और बेटे हरीश लखमा को पूछताछ के लिए बुलाया था. इसी पूछताछ के बाद ईडी ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. अब जल्द ही ED कवासी लखमा और हरीश लखमा को कोर्ट में पेश करेगी.