बिलासपुर। बिलासपुर नगर निगम ने कोनी क्षेत्र में आईएचएसडीपी योजना के तहत बने गरीबों के आवासों से अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई शुरू की है। निगम की टीम जब मकान खाली कराने पहुंची तो कई कब्जाधारी ताला लगाकर फरार हो गए।
सब इंजीनियर वर्षा साहू के अनुसार, 23 ऐसे आवंटी हैं, जिन्होंने अब तक भुगतान नहीं किया है। इन मकानों को खाली कराया जा रहा है। कई मामलों में मूल आवंटियों ने मकानों को किराए पर दे दिया था। जैसे सी-115 का आवंटन मंजू पांडेय को किया गया था, लेकिन उन्होंने इसे किराए पर दे दिया।
कार्रवाई के दौरान कई मकान खाली मिले। इनमें C3-01 और C4-08 (किरण विश्वकर्मा/लक्ष्मण विश्वकर्मा), C1-14 (परदेशीन बाई/राजा राम), C2-20 (गायत्री कौशिक/लाल कौशिक) शामिल हैं। निगम ने इन मकानों पर अपना ताला लगा दिया है। सी2-03 के आवंटी हिरमती/हरीश साहू ने भी मकान किराए पर दे दिया था। देवरीखुर्द में अटल आवास योजना के एक मकान में अवैध रूप से चिल्ला मुबारक दरबार बना दिया गया था। इस मकान का उपयोग सांप्रदायिक गतिविधियों के लिए किया जा रहा था। बाद में इसे खाली करा लिया गया।

