बिलासपुर। युवक की लाश पेड़ पर लटकती मिली है। वो अपना गांव छोड़कर दूसरे गांवमें शराब दुकान के पास रहता था और रोजी-मजदूरी करता था। शव को देखकर पुलिस उसके सुसाइड करने की आशंका जता रही है। घटना पचपेड़ी थाना क्षेत्र की है।
ग्राम जोंधरा स्थित देसी शराब दुकान के पीछे ग्रामीणों ने रविवार दोपहर करीब तीन बजे बबूल के पेड़ पर एक युवक की लाश लटकी हुई देखी। युवक के गले में नारियल की रस्सी का फंदा बना था। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ के बाद युवक की पहचान ग्राम सोनसरी निवासी जय पटेल (25) के रूप की।
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि जय पटेल कुछ साल पहले अपने गांव छोड़ दिया था। वह घर से बाहर यहां शराब दुकान के पास ही रहता था। साथ ही आसपास रोजी-मजदूरी कर जीवन गुजारा करता था। युवक के सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल सका है।