Raipur. रायपुर। राजधानी रायपुर में तेज रफ्तार और लापरवाही से बाइक चलाने का एक और मामला सामने आया है। राजेन्द्र नगर उरला स्थित IDBI बैंक के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति को बेकाबू मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित के पुत्र ने पुलिस को जानकारी दी है कि वह 22 जून 2025 की रात लगभग 8 बजे अपने घर से काम पर निकल ही रहा था, तभी पड़ोसी ने आकर बताया कि उसके पिता विरेंद्र ताती का एक्सीडेंट हो गया है और वे घायल हैं। सूचना मिलते ही वह अपने दोस्त सोनू के साथ IDBI बैंक,
राजेन्द्र
नगर उरला पहुंचा। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि मोटरसाइकिल क्रमांक CG06 GZ 5788 के चालक ने तेज और लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी और घायल विरेंद्र ताती को इलाज के लिए एनकेडी अस्पताल बीरगांव ले जाया गया है।फैक्चर और चेहरे पर गहरी चोट
पीड़ित के बेटे ने बताया कि एनकेडी अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि उनके पिता के दाहिने पैर में फ्रैक्चर हुआ है और बाएं आंख के पास गंभीर चोट आई है। इलाज के बाद उन्हें 2 जुलाई 2025 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया, लेकिन अभी भी घर पर उनका इलाज जारी है। घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय नागरिकों ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार बेहद तेज रफ्तार में था और ब्रेकिंग कंट्रोल नहीं कर पाया, जिसके चलते यह हादसा हुआ। इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है और बाइक चालक की लापरवाही की जांच की जा रही है।

