
लैलूंगा । ACCIDENT NEWS : लैलूंगा थाना क्षेत्र के बनेकेला-केराबाहर मार्ग पर देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तीन युवकों से भरी बाइक खड़े ट्रैक्टर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल लैलूंगा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है। मृतक और घायल तीनों युवक मुश्कट्टी गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।