सुकमा। : जिले के तिंतलागुड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार में हुई कथित लापरवाही के कारण एक 6 वर्षीय बच्ची की मौत का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित पिता ने कलेक्टर सुकमा को आवेदन देकर संबंधित चिकित्सक तथा स्टाफ नर्स पर कार्रवाई की मांग की है और साथ ही उचित मुआवजे की भी मांग की है।
पीड़ित ग्रामीण ने आवेदन में बताया कि उसकी 6 वर्षीय बेटी कुछ दिनों से बीमार थी, जिसका उपचार तिंतलागुड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर द्वारा किया जा रहा था। लेकिन 4 नवंबर को अचानक बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां कथित तौर पर समय पर इंजेक्शन, दवा और उचित प्राथमिक उपचार नहीं मिल पाया।
परिजन के अनुसार, स्टाफ की लापरवाही के चलते बच्ची की हालत और बिगड़ती गई तथा कुछ देर बाद बच्ची ने दम तोड़ दिया। पिता का आरोप है कि बीमारी और गंभीर स्थिति की जानकारी होने के बावजूद डॉक्टर व स्टाफ नर्स ने उसे उच्च केंद्र रेफर नहीं किया, न ही समय पर उपचार दिया।
पीड़ित पिता ने कलेक्टर से मांग की है कि-
1.डॉ. गुरुराज साहू एवं ड्यूटी नर्स के विरुद्ध निष्पक्ष जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए।
2.लापरवाही के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों पर नियमानुसार प्रशासनिक व दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
3.मासूम की मौत को ध्यान में रखते हुए परिवार को उचित मुआवजा राशि प्रदान की जाए।
अंत में पीड़ित ने चेतावनी दी है कि अगर आवश्यक कार्रवाई नहीं की गई तो वे मामला उच्च कार्यालय में ले जाने बाध्य होंगे।

