रायपुर। 4 passenger trains canceled: : पूर्व तटीय रेलवे के संबलपुर स्टेशन में यार्ड रिमॉडलिंग का काम होने जा रहा है। इसके चलते 6 अगस्त से 15 अगस्त तक 4 पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी। रेलवे के इस फैसले से रक्षा बंधन और स्वतंत्रता दिवस जैसे पर्वों पर यात्रियों को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं।
रेलवे प्रशासन ने बताया कि संबलपुर मंडल के संबलपुर स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। यह काम इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट के तहत तेजी से किया जा रहा है, जिससे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली कई गाड़ियां प्रभावित रहेंगी।
रद्द रहने वाली गाड़ियां
1️⃣ 6 अगस्त से 14 अगस्त तक गाड़ी संख्या 58214 बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर रद्द रहेगी।
2️⃣ 7 अगस्त से 15 अगस्त तक गाड़ी संख्या 58213 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
3️⃣ 6 अगस्त से 14 अगस्त तक गाड़ी संख्या 58217 टिटलागढ़-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
4️⃣ 7 अगस्त से 15 अगस्त तक गाड़ी संख्या 58218 रायपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर रद्द रहेगी।
पूर्व तटीय रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे इन तारीखों में अपनी यात्रा योजनाएं बनाने से पहले ट्रेन की स्थिति अवश्य जांच लें।


