बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही भारी बारिश का असर अब रसोई पर भी दिखने लगा है। बिलासपुर के साथ ही अब प्रदेश भर में लोकल सब्जियों की अवाक कम हो गई है। वहीं, किसान सब्जी की खेती छोड़कर खेती-किसानी में व्यस्त हो गए हैं। जिससे मंडी में दूसरे राज्यों से सब्जियां पहुंच रही हैं।
यही वजह है कि अब सब्जियां महंगी हो गई है। एक सप्ताह पहले 25 से 30 रुपए प्रति किलो बिकने वाली टमाटर 50 रुपए तक पहुंच गई है। वही, गोभी, परवल, भिंडी और बैगन जैसी सब्जियों के दाम भी दो गुना हो गया है।
शहर की सब्जी मंडियों में इस सप्ताह सब्जियों के दामों में अचानक से तेजी आई है। इसका सबसे बड़ा कारण भारी बारिश के चलते लोकल सब्जी की फसलें चौपट हो गई है, जिससे लोकल सब्जियों की आवक में भारी कमी आई है। किसानों का कहना है कि बारिश में सब्जी की फसलें डूब गई है। वहीं, लगातार बारिश के चलते पैदावार भी कम हो गया है।
मानसूनी बारिश जहां धान की फसल लेने वाले किसानों के लिए राहत लेकर आई है। वहीं, सब्जी उत्पादक किसानों के लिए बारिश आफत बन गई है। जिले में लगातार हुई भारी बारिश से करीब एक हजार हेक्टेयर में सब्जी की फसल नष्ट हो गई है। टमाटर, भिंडी, लौकी, तोरई और खीरा-ककड़ी जैसी मौसमी सब्जियां खेतों में सड़ गई हैं।

