BIG NEWS : रायगढ़। तमनार वन परिक्षेत्र के सामारुमा कम्पाटमेंट 856 पीएफ में 3 हांथी की मौत हो गई है। 11 केवी तार के करंट की चपेट में आने से हांथी की मौत होने की जानकारी मिली है। जानकारी अनुसार करेंट से 1 बड़े मादा हांथी, 1 युवा व 1 शावक की मौत हो गई है। घटना लगभग बीती रात की बताई जा रही है। एसडीओ फारेस्ट के पी डिंडोरी घरघोड़ा रेंजर ज्योति गुप्ता वन साथ क्षेत्र के सहित घरघोड़ा तमनार अमला मौके पर मौजूद है।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. जिला के डीएफओ घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं.
बताया कि यह घटना जंगल के बीच में बिछे बिजली के तारों के टूटने के कारण हुई, जिससे 3 हाथी करंट के चपेट में आ गए. वन अमला मौके पर मौजूद है और घटना की विस्तृत जांच की जा रही है.