कांकेर : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने हैं, जिसमें भालू ने वनकर्मी पर हमला किया था, जिसका लाइव वीडियो अब सामने आया है। वहीँ डोंगरकट्टा गांव में भालू के हमले में 2 लोगों की मौत भी हुई थी।
बता दें कि भालू के हमले में पिता और बेटे की मौत हो गई। वहीं एक युवक और वनकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद घायल लोगों को अस्पताल भिजवाया गया। यह मामला वन परिक्षेत्र कोरर के ग्राम डोंगरकट्टा है।
#Kanker #छत्तीसगढ़ #Chhattisgarh #chhattisgarh_B_Ed #ChhattisgarhUpdates#कांकेर – भालू के हमले से 2 ग्रामीणों की मौत pic.twitter.com/iDQL38MNhs
— Cgtop36 (@cgtop36) January 20, 2025