रायगढ़। CG NEWS: बरसात के बीच भी नगर पंचायत पुसौर में आज विकास के प्रति नागरिकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। यह अवसर था 15 करोड़ 31 लाख रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास का। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव एवं वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
उन्होंने नगर पंचायत पुसौर के बाजार चौक में 19.78 लाख रुपये की लागत से अटल परिसर निर्माण व भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया तथा राष्ट्र निर्माण में उनके अमूल्य योगदान को नमन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि पुसौर नगर पंचायत में विकास कार्य तेजी से प्रगति पर हैं। आज के कार्यक्रम में 14 करोड़ 3 लाख रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं 1 करोड़ 27 लाख रुपये के कार्यों का लोकार्पण किया गया है।
उन्होंने बताया कि बीते 20 महीनों में पुसौर नगर पंचायत को विभिन्न विकास कार्यों के लिए 18 करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्वीकृति प्रदान की गई है। यह सरकार जनता की सरकार है, जो नागरिकों की आवश्यकताओं को समझते हुए स्वयं पहल कर रही है। पुसौर को स्वच्छ, सुंदर और सुविधापूर्ण नगर बनाने के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार अपने वादों को धरातल पर उतारते हुए हर क्षेत्र में विकास की नई गाथा लिख रही है। उन्होंने बताया कि किसानों को दो वर्ष का बोनस, 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी एवं 18 लाख प्रधानमंत्री आवासों की स्वीकृति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अधोसंरचना, सड़कों, पुल-पुलियाओं, नगरीय सुविधाओं एवं वार्ड स्तर के कार्यों को प्राथमिकता दे रही है। किसी भी कार्य में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा। नागरिक किसी भी गड़बड़ी की जानकारी दें, विभाग तत्परता से सुधार करेगा।


