Bilaspur Crime : कोटा पुलिस को जुआ खेलने की जानकारी मिलने पर एक ही दिन में चार अलग-अलग जगहों पर छापा मारकर कुल 11 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ लिया।

यह कार्रवाई थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग और उनकी टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर की गई। पहली कार्रवाई ग्राम लालपुर सागौन प्लाट में हुई, जहाँ से 4 लोगों को पकड़ा गया और ₹2,710 नकद, ताश की गड्डी और एक बोरी फट्टी जब्त की गई।
दूसरी जगह ग्राम सुदनपारा चौक से 2 लोगों को ₹760 नकद, ताश और बोरी फट्टी के साथ पकड़ा गया। तीसरी कार्रवाई ग्राम नेवरा हाईस्कूल के पास हुई, जहाँ 3 लोगों से ₹1,570 नकद, ताश की गड्डी और फट्टी बरामद हुई। चौथी जगह ग्राम गनियारी नवा तालाब के पास से 2 लोगों को ₹1,940 नकद और जुआ का सामान सहित पकड़ा गया।
इस तरह कुल ₹6,980 नकद, 4 ताश की गड्डियाँ और 4 बोरी फट्टी बरामद की गई। सभी आरोपियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है.


