Surajpur.। सूरजपुर ज़िले के डेडरी गांव में मंगलवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जब एक ही परिवार के 10 सदस्य जंगल से लाए गए जहरीले मशरूम खाने से बीमार हो गए। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। परिवार ने जंगल से मशरूम तोड़कर लाया था, जिसे पकाकर सभी ने भोजन में इस्तेमाल किया। लेकिन कुछ ही घंटों के भीतर परिवार के सदस्यों को उल्टी, दस्त, चक्कर और कमजोरी जैसी गंभीर समस्याएं होने लगीं।
इसके बाद हालत बिगड़ने पर पड़ोसियों की मदद से सभी को तत्काल जिला अस्पताल सूरजपुर लाया गया। जिला अस्पताल के डॉक्टर सौरभ अग्रवाल ने बताया कि पीड़ितों में एक नाबालिग भी शामिल है। सभी की हालत फिलहाल स्थिर है और उपचार जारी है। डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है। डॉक्टरों ने लोगों से अपील की है कि जंगली मशरूम खाने से परहेज़ करें, क्योंकि इनमें ज़हरीले तत्व होने की आशंका रहती है, जो जानलेवा साबित हो सकते हैं।

